Saturday - 2 November 2024 - 7:56 PM

अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने ज्वाइन की बीजेपी, पीएम मोदी से एक्ट्रेस का खास कनेक्शन

जुबिली न्यूज डेस्क 

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के साथ टीआरपी के चार्ट पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली देश की सबसे पसंदीदा बहू हैं। हर दिन रुपाली से जुड़ी खबरें देखने को मिलती हैं। ऐसे में रुपाली गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने आज भाजपा जॉइन कर ली।

हालांकि वे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने भाजपा जॉइन करके चर्चाओं का बाजार जरूर गरम कर दिया है। रुपाली ने आज दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

विकास का महायज्ञ देखने के बाद पार्टी से जुड़ने का फैसला किया

वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रुपाली ने कहा कि मैंने विकास का महायज्ञ देखने के बाद पार्टी से जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।” उनकी बीजेपी में एंट्री ऐसे समय पर हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरण के मतदान समाप्त भी हो चुके हैं।

पीएम मोदी से खास कनेक्शन

रुपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुपमा के किरदार के लिए काम करते वक्त उन्होंने पीएम मोदी की मदद ली थी। उन्हें पीएम मोदी की गुजराती भाषा से अनुपमा का लहजा सीखा था। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि उन्होंने गुजराती एक्सेंट सीखने के लिए उनके पड़ोसी की भी मदद ली थी। बता दें कि रुपाली पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वह बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पीएम से मुलाकात के बारे में बताया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com