Thursday - 30 January 2025 - 12:21 AM

अनुज कुमार अंडर-18 चैंपियन, अंडर-14 में आर्यन व आशी विजेता

चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ, 29 जनवरी 2025। शानदार खेल व उम्दा स्ट्रोक के सहारे अनुज कुमार ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में आज बालक अंडर-18 एकल का खिताब जीत लिया। दूसरी ओर आर्यन कुमार बालक अंडर-14 में व आशी किरण बालिका अंडर-14 में चैंपियन बने।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के फाइनल में जगह बना चुके अनुज ने दोहरे खिताब की दावेदारी जता दी।

बालक अंडर-18 फाइनल में अनुज कुमार ने ढाई घंटे चले मुकाबले में अनिरूद्ध कुमार को टाईब्रेक के सहारे 6-1, 7-6 (7-5) से शिकस्त दी। अनुज कुमार ने पहले सेट में बेहतरीन खेल दिखाया और प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाते हुए जीत दर्ज की। दूसरे सेट में अनिरूद्ध ने वापसी की कोशिश की और फोरहैंड व बैकहैंड शॉट की जुगलबंदी से वापसी की कोशिश की और निर्धारित समय मे बराबरी कर ली।


इसके बाद टाईब्रेक में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें अनुज कुमार ने 7-5 के करीबी अंतर से जीत दर्ज करते हुए अंडर-18 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अनुज कुमार अब पुरुष एकल के फाइनल में शोभित टंडन के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

बालक अंडर-14 वर्ग के विजेता का फैसला तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हुआ जिसमे आर्यन कुमार ने अणर्व चौहान को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर खिताब जीता। पहला सेट आर्यन ने दमदार सर्विस से जीता। दूसरे सेट में अणर्व ने बदली रणनीति का इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज की। निर्णायक तीसरे सेट में आर्यन कुमार 6-2 की जीत से इस वर्ग में विजेता बने।


बालिका अंडर-14 के फाइनल में आशी किरण ने आद्या भटनागर को 6-4, 6-2 से हराया। आशी ने बेहतरीन कोर्ट कवरेज व तेज खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। दूसरी ओर बालक अंडर-10 के सेमीफाइनल में रूद्रांश पाण्डेय ने सार्थक मिश्रा को 6-0, 6-2 से हराया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com