लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनुज सिंह (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद केपी सिंह (नाबाद 51) के अर्धशतक से आदित्य ग्रांड ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में फिटनेस रेजीमेंट को 6 विकेट से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर फिटनेस रेजीमेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। विनोद सिंह ने 34 गेंदों पर 6 चौके से सर्वाधिक 45 रन बनाए। प्रशांत सिंह ने 13 व अनीश ओबेराय ने नाबाद 17 रन जोड़े।
आदित्य ग्रांड से अनुज सिंह ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। अभिषेक श्रीवास्तव, डा.आदित्य गुप्ता को 2-2 जबकि अविनाश सिंह व अनुज भदौरिया को 1-1 विकेट मिले। जवाब में आदित्य ग्रांड ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत में केपी सिंह ने 37 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ अखिलेश कुमार ने 21, विवेक सिंह ने 16 रन का योगदान किया। फिटनेस रेजीमेंट से अनिल सिंह को 2 जबकि प्रशांत सिंह को 1 विकेट मिले।