जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आगामी राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप-2022 के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की माउंटेन बाइक साइक्लिंग टीम में अंश पाण्डेय, अमृतांश, देव मिश्रा, अरुणाभ सचान व प्रांशु यादव सहित लखनऊ के सात खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता के अनुसार उत्तर की टीम के चयन के लिए ट्रायल रविवार चार दिसंबर 2022को ट्रांस गंगा सिटी के प्रवेश द्वार संख्या चार के अंदर आयोजित किए गए थे।
आज ट्रायल के दौरान लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी एवं पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आनंद किशोर भी मौजूद थे। दोनों ने ही उत्तर प्रदेश टीम में चयनित लखनऊ के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तर प्रदेश टीम में चयनित लखनऊ के खिलाड़ी
- जूनियर वर्ग में अमृतांश एवं अंश पाण्डेय
- बालक (15 एवं 16 वर्ष) में प्रियांशु
- बालक ( 12 एवं 14 वर्ष) में देव मिश्रा एवं अमन बाजपेयी
- सीनियर पुरुष वर्ग में अभिजीत कुमार एवं अरुणाभ सचान