जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के बाद अंसल ग्रुप के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कर्मचारियों ने सीएम योगी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की और इस मामले में उन्हें न्याय की गुहार लगाई है।
चिट्ठी में अंसल ग्रुप के सैकड़ों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि कंपनी के दिवालिया होने के बाद उन्हें ग्राहकों से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा कि उन्हें बिना किसी अपराध के झूठी एफआईआर में फंसाए जाने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों ने यह भी कहा कि इस मामले में कोई भी निर्दोष कर्मचारी परेशान न किया जाए।
कर्मचारियों ने पत्र में लिखा कि अंसल प्रॉपर्टीज के दिवालिया होने के कारण उनके सामने आर्थिक और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। उन्हें कंपनी के ग्राहकों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं, और उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है। पत्र में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें और पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश जारी करें।
ये भी पढ़ें-होलिका दहन पर भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और कथा
कर्मचारियों ने सीएम से अनुरोध किया कि कंपनी के प्रमोटर्स और अन्य अधिकारियों के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है, उसमें निर्दोष कर्मचारियों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। आपको बता दें कि अंसल ग्रुप के खिलाफ लखनऊ में धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर प्रणव अंसल, चेयरमैन सुशील अंसल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।