जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आज़म खां की मुश्किलों में इजाफा करने वाला एक और वारंट रामपुर से सीतापुर जेल पहुँच गया है. यह वारंट फर्जी दस्तावेज़ की मदद से स्कूल की मान्यता लेने का है. इस मामले में 19 मई को अदालत में आज़म खां को पेश होना है. सीतापुर के जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने आज़म खां के खिलाफ जेल में वारंट पहुँचने की पुष्टि की है.
दरअसल आज़म खां के परिवार ने रामपुर के यतीमखाने में रामपुर पब्लिक स्कूल बनाया है. इस परिवार ने एक स्कूल के कागज़ पर तीन स्कूलों की मान्यता ले ली है. आरोप है कि आज़म खां ने नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट भी गलत लगाया है. इया मामले में साल 2020 में आज़म खां की पत्नी तंजीन फात्मा के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी लगा दी थी लेकिन बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इसकी दोबारा जांच की मांग की. दोबारा जांच में नेशनल बिल्डिंग कोड सर्टिफिकेट गलत पाया गया. इसके बाद आज़म खां के खिलाफ धारा 420 के अलावा धारा 467, 468, 471 और 120 बी बढ़ाई गईं. इस वारंट के बाद आज़म खां की जेल से जल्दी रिहाई के मामले आशंका के बादल छा गए हैं.
यह भी पढ़ें : आज़म खां के परिवार से मिलने अचानक रामपुर पहुंच गए जयंत चौधरी
यह भी पढ़ें : यूपी की सियासत का हॉट केक बनते जा रहे हैं आज़म खां
यह भी पढ़ें : अज़ीज़ कुरैशी का इल्जाम, सरकार आज़म खां की जान लेना चाहती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया