जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में स्वाति मालीवाल एक बड़ा नाम है। अक्सर अपने बयानों से स्वाति मालीवाल सुर्खियों में रहती है।
दरअसल स्वाति मालीवाल को लेकर खबर चल रही है कि उनसे सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की गई थी।
इस बीच स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार (16 मई) को उनके घर पर पहुंची थी।
इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करें तो इसमें देखा जा सकता है कि दोनो की बातचीत।
13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. हालांकि, जुबिली पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल को महिला गार्ड सीएम आवास से बाहर लेकर आ रही हैं, इसी बीच वह महिला सेक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकती नजर आ रही हैं।
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया, CM आवास से बाहर लेकर जा रही है महिला पुलिसकर्मी, महिला पुलिस का हाथ झटकती नजर आ रहीं स्वाति मालीवाल pic.twitter.com/iQwWvNKyEt
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) May 18, 2024