जुबिली स्पेशल डेस्क
मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर मुश्किलों में आ गए है। हालांकि भले ही वो जेल में बंद हो लेकिन उन्हें सारी सुविधा मिल रही है।
हम नहीं कह रहे बल्कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल का एक सीसीटीवी फुटेट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल में पैरों की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं।
अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेद के अंदर सत्येंद्र जैन मेहमानों की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सत्येंद्र जैन के साथ 3 कैदी उनकी सेल में बैठे हैं और सभी बात कर रहे हैं। तभी जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार आते हैं और कमरे में मौजूद 3 अन्य कैदी कमरे से बाहर निकल जाते हैं।
इससे पहले सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं, वहीं एक अज्ञात शख्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा था ।
New CCTV visuals: Tihar Jail superintendent among others seen interacting with Satyendar Jain
Read @ANI Story | https://t.co/2xTYvLstVH#SatyendarJain #Tihar #CCTV #cctvfootage #TiharJail pic.twitter.com/VuKOmkX6Zk
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2022
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटे-लेटे कुछ पढ़ रहे हैं, वहीं एक अज्ञात शख्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा है।
बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। ईडी का कहना है कि सत्येन्द्र उनके खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे।
सत्येन्द्र जैन को (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था ।
यह भी पढ़ें : खुफिया रिपोर्ट में सिद्धू की जान को बताया गया था खतरा, फिर भी सुरक्षा में की गई कटौती
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के पिता के बयान से हत्या के मामले में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें : ‘संगम के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब-मांस की बिक्री पर लगे पाबंदी’