Friday - 28 March 2025 - 4:15 PM

एक और UP का सितारा चमक रहा है क्रिकेट के फलक पर

रवि बिश्नोई जैसे धुरंधर गेंदबाज के खिलाफ 14वें ओवर में उन्होंने दौ चौके और एक छक्का लगाया। अगले ओवर में शाहबाज अहमद को एक चौका और एक छक्का मारा। 16वें ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ लगातार दो चौके मारे। 15 गेंदों पर उन्होंने 260 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे…

जुबिली स्पेशल डेस्क

जब भी उत्तर प्रदेश के क्रिकेट की बात होती है, तो सबसे पहले मोहम्मद कैफ का नाम जहन में आता है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेली गई उनकी 87 रनों की नाबाद पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है।

उनकी बदौलत यूपी क्रिकेट ने एक नई ऊँचाई छुई। कैफ के बाद सुरेश रैना, आरपी सिंह, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार जैसे सितारों ने यूपी का नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन किया। मौजूदा समय में कुलदीप यादव अपनी फिरकी से विश्व क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है—विपराज निगम। यह युवा क्रिकेटर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। कल रात हुए मुकाबले में विपराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया।

विपराज निगम की तूफानी पारी ने बदला खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए, जिससे दिल्ली लगभग मैच से बाहर हो चुकी थी। दिल्ली के शीर्ष पांच बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली। शुरुआत में उन्होंने 21 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाए थे, लेकिन बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

हालाँकि, मैच के असली हीरो विपराज निगम थे, जिन्होंने अपनी छोटी लेकिन विस्फोटक पारी से मैच का पासा पलट दिया। महज 15 गेंदों में 39 रन बनाकर उन्होंने दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 260 का रहा, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

यूपी के उभरते सितारे: विपराज निगम

20 साल और 239 दिन के विपराज निगम उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल से पहले उन्होंने 3 प्रथम श्रेणी मैचों, 5 लिस्ट-ए मैचों और 7 टी20 मैचों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 25 विकेट चटकाए और 116 रन बनाए।

विपराज पहली बार 2023 में यूपी टी20 लीग के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक ओवर में 28 रन ठोककर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा, उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 48 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

राशिद खान से प्रेरित यह लेग स्पिनर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखता है। उन्होंने यूपीटी20 लीग में 12 मैचों में 11.15 के स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट झटके थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2024-25 सीजन में उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

ऑलराउंडर के रूप में उभरते हुए विपराज

घरेलू क्रिकेट में विपराज निगम ने सभी प्रारूपों में उत्तर प्रदेश के लिए डेब्यू किया है। 2024-25 सीजन में उन्होंने तीन प्रथम श्रेणी मैचों, पांच लिस्ट-ए मैचों और सात टी20 मैचों में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 103 रन बनाए और 9 विकेट लिए।

उनके साथी खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने मैच के बाद विपराज की सराहना करते हुए कहा:
“विपराज अंडर-19 टीम के दिनों तक एक बल्लेबाज थे। बाद में उन्होंने धीरे-धीरे लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की। उनकी बल्लेबाजी की समझ काफी अच्छी है। मैंने उन्हें बेहतरीन स्ट्रोक्स खेलते हुए देखा है। वह हमेशा निडर रहते हैं और बड़े शॉट खेलने से नहीं हिचकिचाते। उनकी गेंदबाजी में भी निरंतर सुधार हो रहा है और वह अच्छी टर्न करा रहे हैं।”

यूपी क्रिकेट ने समय-समय पर कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं, और अब विपराज निगम इस सूची में अगला बड़ा नाम बनने की ओर अग्रसर हैं। उनकी गेंदबाजी में धार है और बल्लेबाजी में विस्फोटक अंदाज। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह बना सकते हैं।

बाराबंकी से आईपीएल तक

बाराबंकी से निकलकर विपराज निगम ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। लखनऊ के विभिन्न स्टेडियमों में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दमखम दिखाने वाले विपराज लखनऊ की ए-डिवीजन टीम यूपी टिंबर की तरफ से भी खेल चुके हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव के.एम. खान के अनुसार, विपराज ने बाराबंकी में क्रिकेट की बुनियादी शिक्षा ली और पिछले 12 वर्षों से यूपी टिंबर की टीम का हिस्सा रहे हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने यूपी टिंबर को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

परिवार का समर्थन और कोच की खुशी

विपराज निगम के पिता विजय निगम एक बेसिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनका बेटा क्रिकेट की दुनिया में अपने हुनर से नया मुकाम बना रहा है। उनके कोच सरवर नवाब भी बेहद खुश हैं, क्योंकि विपराज ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है।

विपराज की यह सफलता न सिर्फ उनके लिए बल्कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com