जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिनों जबरदस्त गर्मी की चपेट में हैं, लेकिन अब लोगों बड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी। वहीं यूपी के पश्चिमी इलाके में तेज बारिश और पूर्वी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। नोएडा के साथ ही NCR इलाके में मौसम ठंडा रहेगा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 25 डिग्री रहेगा। वहीं गाजियाबाद में अधिकतम 33 और न्यूनतम 24 डिग्री तक पहुंचेगा। नोएडा में तापमान 33 और 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
कई जगहों पर आंधी की भी संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पश्चिम और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और आंधी की संभावना के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ प्रणाली के परिणामस्वरूप बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।