जुबिली न्यूज डेस्क
कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री से एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। अभी तक कोलकाता की तीन मॉडल्स की मौत की मिस्ट्री सुलझी नहीं थी कि अब चौथा मामला सामने आ गया है।
कोलकाता के बेदियाडांगा में 18 साल की स्ट्रगलिंग मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट सरस्वती दास की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है।
बेदियाडांगा में सरस्वती दास ने अपने कमरे के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रविवार को सरस्वती की नानी ने लगभग 2 बजे उन्हें फांसी पर लटका देखा था, जिसके बाद रिश्तेदारों की मदद से सरस्वती की डेडबॉडी को नीचे उतारा गया और फिर सीएनएमसी अस्पताल लेकर गईं, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सरस्वती की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से राज्यसभा का टिकट न मिलने पर बोले पवन खेड़ा, शायद मेरी तपस्या में कुछ…
यह भी पढ़ें : IPL का नया सरताज बना टाइटंस, रॉयल्स को 7 विकेट से चटाई धूल
यह भी पढ़ें : शरीयत में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे मुसलमान
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है।
सरस्वती दास की मामी ने पुलिस को फोन करके अपनी भांजी की डेडबॉडी बेडरूम के पंखे से लटकने की जानकारी दी थी।
मामी के अनुसार, 29 मई को सरस्वती अपनी नानी के साथ अपने बेडरूम में सोने गई थी। रात को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच जब सरस्वती की नानी वॉशरूम से वापस आईं तो सरस्वती उन्हें कमरे में कहीं नजर नहीं आईं। जब वह दूसरे कमरे में सरस्वती को ढूंढने गईं, तब उन्हें सरस्वती की बॉडी पंखे से लटकी मिली।
यह भी पढ़ें : जातीय जनगणना को लेकर बिहार में क्या बन रहा प्लान?
यह भी पढ़ें : कथा वाचिका ने संत पर लगाए ऐसे इल्जाम की संत समाज में मच गया हड़कम्प
यह भी पढ़ें : इधर सुरक्षा वापस ली उधर बदमाशों ने पंजाबी गायक सिद्धू को मौत की नींद सुला दी