जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है। ऐसे में यहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी से लेकर सपा ने अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
चुनावी दंगल में कौन मारेगा बाजी ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन नेताओं का पाला बदलने का खेल भी तेज होता नजर आ रहा है। पहले दौर के लिए मतदान दस फरवरी को होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
पहले दौर में पश्चिमी यूपी में चुनाव होना है। उधर राजनीतिक दलों की तरफ से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ रही है। सपा की तरफ से उम्मीदवारों की एक और सूची भी मंगलवार को सामने आई है। सपा की तरफ से १० उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने टिकट दिया है। वही सुल्तानपुर से ताहिर को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि रायबेरली से श्याम सुंदर को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है।