जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने दो और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने कौशांबी और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार उतारे हैं. सपा ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ़ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया है.
बता दे कि इंडिया अलायंस में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी राज्य की 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा सपा ने 17 सीटें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को दी हैं.
ये भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने बताया सरकार बनी तो क्या करेगी कांग्रेस
सपा ने यूपी में अभी तक 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. वहीं 8 सीटों पर प्रत्याशी भी बदले हैं. यूपी में निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का फैसला किया है. राज्य में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जायेगा. वहीं चार जून को मतगणना होगी.