स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व खेल पटल पर अगर किसी धावक की सबसे ज्यादा धमक उसैन बोल्ट की देखने को मिलती है। इतना ही नहीं उनकी रफ्तार के बारे में कहा जाता है कि वो चीते से भी ज्यादा तेज दौड़ते हैं। ऐसे में अब तक उसैन बोल्ट की तरह कोई और खिलाड़ी दूर-दूर तक नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
ओलम्पिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में उसैन बोल्ट की रफ्तार की चर्चा सुनायी पड़ती है। अगर भारतीय एथलीट की बात करे तो अभी उसैन बोल्ट जैसे कोई धावक नजर नहीं आ रहा है। हालांकि हेमा दास ने शानदार प्रदर्शन कर ओलम्पिक में पदक जीतने की दावेदारी पेश की है, लेकिन अब इसमें नया नाम धावक श्रीनिवास गौड़ा और निशांत शेट्टी का नाम जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !
दरअसल श्रीनिवास ने 13.62 सेकंड में 142.5 मीटर की दूरी को तय कर सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, इस खेल में निशांत शेट्टी नाम के युवक ने 13.68 सेकंड में 143 मीटर का फासला तय कर उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
कौन है सबसे तेज
कर्नाटक के गौड़ा ने पानी भरे खेत में नंगे पैर होने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान सिर्फ 13.62 सेकेंड में 145 मीटर समय लेकर नया इतिहास बनाने का दावा किया था और साथ दावा यह भी किया गया था उसने 9.55 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी तय की थी।
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : कप्तान बदले, कोच बदले पर रिजल्ट जीरो
इसके बाद निशांत ने 100 मीटर की दूरी 9.51 तय कर नया रिकॉर्ड बात कर रहे हैं। गौरतलब हो कि उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.58 सेकेंड पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बना रखा है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि जो दावे दोनों एथलीट कर रहे हैं क्या सच में ऐसा है। अगर ऐसा है तो भारत को मिल गया है नया उसैन बोल्ट।