Tuesday - 29 October 2024 - 10:36 AM

मुफ्त गैस कनेक्शन पर एक और सरकार की हांडी चढ़ाने की तैयारी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए बीजेपी ने मुफ्त उज्ज्वला योजना को अपना हथियार बनाने का फैसला किया है. महोबा की गरीब महिलाओं तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम इसी 10 अगस्त को शुरू होने जा रहा है. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को उज्ज्वला योजना का काफी लाभ मिला था. साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाए गए थे.

बीजेपी की उज्ज्वला योजना की बात करें तो पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में यह योजना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ही शुरू की थी. यह योजना साल भर तक निरंतर चलती रही और 2017 के चुनाव में बीजेपी को इसका बड़ा फायदा भी मिला.

10 अगस्त को महोबा में उज्ज्वला योजना की फिर से शुरुआत होना वास्तव में यह 2022 में योगी सरकार की सत्ता में फिर वापसी के लिए एक मज़बूत कोशिश है. कोरोना की महामारी के दौरान भी सरकार ने यह एलान किया था कि उज्ज्वला योजना के तहत हर लाभार्थी तीन बार मुफ्त में सिलेंडर भरवा सकता है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 71 लाख सिलेंडर मुफ्त में भरे गए.

पिछले चुनाव से पहले यूपी में एक करोड़ 47 लाख मुफ्त कनेक्शन बांटने का फायदा देखने के बाद बीजेपी ने 2022 में फिर से इसे ही हथियार बनाने का फैसला किया है. 10 अगस्त को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा में मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटने जायेंगे. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये लोगों के बीच होंगे.

यह भी पढ़ें : दो करोड़ 36 लाख किसानों को मिलेंगे चार हजार 720 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

यह भी पढ़ें : 20 अगस्त को होगी उमर खालिद की ज़मानत पर सुनवाई

यह भी पढ़ें : अब भगवान कृष्ण की शरण में जाना चाहती हैं यह दबंग IPS

प्रधानमन्त्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये लोगों को बताएँगे कि यूपी के लोगों की सरकार को कितनी ज्यादा फ़िक्र है. सरकार चाहती है कि महिलायें लकड़ी पर खाना बनाकर अपनी आँख खराब न करें. इसी वजह से सरकार को यह फ़िक्र रहती है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक गैस कनेक्शन पहुँच जाएं. बीजेपी को उम्मीद है कि यह योजना एक बार फिर उनके लिए कारगर साबित होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com