जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर मिली अकूत सम्पदा से उत्साहित इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के राडार पर इत्र व्यवसाय आ गया है. कन्नौज के एक और इत्र व्यवसायी मोहम्मद याकूब मलिक के घर से भी करोड़ों रुपये की सम्पत्ति मिलने की खबर है. याकूब मालिक के घर पर तीन से चार करोड़ रुपये की नगदी मिलने की बात कही जा रही है. इस रकम को मशीन से गिनने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है.
कन्नौज के इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के घर पर पिछले 24 घंटे से इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की छापे की कार्रवाई चल रही है. इनके घर से कितना रुपया बरामद हुआ है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन छापे की टीम में शामिल एक सदस्य के मुताबिक़ इन रुपयों को गिनने में मशीन को चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है. यह माना जाना चाहिए कि यह रकम तीन से चार करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. मोहम्मद याकूब के घर पर सोने के जेवरात भी बरामद हुए हैं.
मोहम्मद याकूब का इत्र का पुश्तैनी कारोबार है. पिता मलिक मियाँ के निधन के बाद से मोहम्मद याकूब मालिक और उनके भाइयों के अलावा उनके बेटे भी इसी कारोबार से जुड़े हैं. मोहम्मद याकूब के बेटे फैज़ान की ससुराल में भी इत्र का ही कारोबार होता है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर थे. उनके धोखे में बीजेपी से जुड़े कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापा पड़ गया था. इस छापे में दो सौ करोड़ बरामद होने के बाद निशाने पर फिर से पुष्पराज जैन आ गए. इस बार पुष्पराज जैन के साथ ही अन्य इत्र कारोबारियों पर भी छापे की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कार्रवाई में मोहम्मद याकूब मालिक के आवास से फिर से खजाना हाथ लग गया है.
यह भी पढ़ें : सोनिया के क्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बताया आतंकवाद की जड़
यह भी पढ़ें : नये साल का जश्न मनाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है
यह भी पढ़ें : 28 IPS को प्रमोशन, 10 को मिला सेलेक्शन ग्रेड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …