जुबिली स्पेशल डेस्क
वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हलचल है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।
फिलहाल ओमिक्रॉन को लेकर उतना ही भ्रम है जितना शुरू में कोरोना के मामले आने के बाद था। इसको लेकर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है।
हालांकि WHO ने ओमिक्रॉन को ‘हाई रिस्क’ की श्रेणी में रखा है। अब तक के आंकड़ों के मुकाबले इस वायरस का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसके अलावा वैक्सीन की इम्युनिटी भी इसके सामने डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम प्रभावी है।
यह भी पढ़ें : IND-NZ को झटका : मुंबई टेस्ट से बाहर हुए ईशांत-रहाणे, जडेजा व केन विलियमसन
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
उधर भारत इस मामले पर अब पूरी तरह से सर्तक हो गया है और लगातार सावधानी बरत रहा है। भारत की पूरी कोशिश है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को भारत में फैलाने से रोका जाये। इसके लिए भारत कड़े कदम उठा रहा है। हालांकि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron ) का एक और केस मिलने की बात सामने आ रही है। गुजरात के जामनगर में एक आदमी के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है , ये आदमी अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा है। भारत में संभवता ओमिक्रॉन का यह तीसरा मामला बताया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट के दो केस मिलने की बात सामना आ रही है।
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर राज्य सरकारें सावधान हो गई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि कुछ खास देशों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिन क्वारंटीन रहना होगा। क्वारंटीन होटल के लिए यात्रियों को भुगतान भी करना होगा। दूसरे, चौथे औऱ सातवें दिन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।