Sunday - 22 December 2024 - 10:39 AM

बिल्डिंग हादसे में मिला एक और शव, मकान मालिक के खिलाफ FIR

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब के मोहाली इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल मोहाली के सोहाना इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि 4 लोग मलवे में दब गए है।

मलबे से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक महिला है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात है। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।”

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था और मलबे में चार लोग दबे हुए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल है कि पास वाली बिल्डिंग में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई हुई। हादसे की असली वजह खुदाई बताई जा रही है।

मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि बिल्डिंग गिरने की खबर मिली है। अभी पता नहीं है कि कितने लोग दबे हुए हैं।

ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीन और हमारी टीम लगी हुई है। पब्लिक भी सहयोग कर रही है।कोई अंदर फंसा होगा तो निकाल लिया। जाएगा। जल्द ही क्लीयर हो जाएगा। बिल्डिंग गिरने का टेक्निकल रीजन आगे पता चलेगा। .”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com