जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल ने दूध की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध की नई कीमतें 3 फरवरी से लागू होंगी.
बता दे कि अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट की कीमत 54 रुपये होगी. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए देने होंगे. इसके अलावा, अमूल गाय के दूध यानी अमूल काऊ मिल्क की आधा लीटर की कीमत 28 रुपए होगी, जबकि इसके 1 लीटर केलिए 56 रुपए देने होंगे. वहीं, अमूल ए2 बफैलो मिल्क आधा लीटर की कीमत 35 रुपए होगी, जबकि एक लीटर के लिए 70 रुपए देने होंगे.
दरअसल इससे पहले जब मदर डेयरी ने दिसंबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था, तब अमूल ने कहा था कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है.अमूल दूध के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे का जिक्र कर चुटकी ली है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया. पिछले एक साल में 8 रुपए दाम बढ़े हैं. फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर थी, फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए प्रति लीटर हो गया. अच्छे दिन?
ये भी पढ़ें-OMG ! ईशान किशन ने शुभमन गिल को जड़ दिया जोरदार तमाचा,देखें-वीडियो
बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में बेचे जाने वाले अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने पिछले साल पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. इसके साथ ही इस साल इसके दूध के दाम नौ रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं. मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है.
ये भी पढ़ें-OMG ! ईशान किशन ने शुभमन गिल को जड़ दिया जोरदार तमाचा,देखें-वीडियो