जुबिली न्यूज डेस्क
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस एक बार फिर टूटी है और पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. एके एंटनी के बेटे एनिल ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.
ट्वीट को वापस लेने का दबाव
अनिल एंटनी ने ट्विटर पर कहा, ‘मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था. वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं. मैंने मना कर दिया.’ बता दें कि बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री पर एंटनी ने सरकार का साथ दिया था. इसके बाद कांग्रेस के भीतर ही उनका विरोध हो रहा था और ट्वीट वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा था.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के वृत्तचित्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी का समर्थन मिला था.
अनिल एंटनी ने क्या ट्वीट किया था
बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर ट्विटर पर अनिल एंटनी ने कहा था, ‘बीजेपी के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है और इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी.’ उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि बीबीसी एक सरकार प्रायोजित चैनल है और भारत के प्रति कथित पूर्वाग्रह का उसका इतिहास रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जैक स्ट्रॉ ने ही ‘इराक युद्ध की योजना’ बनाई थी.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को एक और झटका! एके एंटनी के बेटे ने छोड़ी पार्टी