स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं। उन्होंने बीसीसीआई से कुछ समय के लिए आराम मांगा था लेकिन अब वह पूरी तरह से तरोताजा है और दोबारा वापसी करने के लिए तैयार है। उनकी वापसी को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई उनको दोबारा टीम में शामिल करने को लेकर जल्दीबाजी में नजर नहीं आ रहा है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार माही को 15 सितम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से भी बाहर रखा जा सकता है। चार सितम्बर को टीम इंडिया का चयन किया जाना है।
माना जा रहा है बीसीसीआई इस सीरीज के लिए वहीं टीम को उतारेंगी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में उतरी थी। बीसीसीआई चाहता है कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया को अभी से तैयार किया जाये।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है टीम इंडिया वहीं खिलाड़ी शामिल किया जाये जो आगे देश के लिए लम्बे समय तक खेल सके। बोर्ड यह भी चाहता है तीन विकेटकीपर एक पूल तैयार किया जाये जो आगे टीम के लिए काम आ सके लेकिन सबसे अहम बात यह है कि इस टीम में माही का नाम शामिल नहीं किया गया है।