जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में विजेता होने के बाद उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने भी बड़ी सफलता अर्जित की है। बेंगलुरु में आयोजित चौथी थ्री ऑन थ्री नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है।
उतर प्रदेश की टीम ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। उत्तर प्रदेश की टीम में हर्ष डगर, कुशल सिंह, सत्यजीत चपराना और दिग्विजय सिंह थे ।
रविवार को फाइनल में तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 2-16 से हराया। इससे पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 21-20 से और दूसरे मैच में मेजबान कर्नाटक को 21-19 से हराया।
प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को 20-12, क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना को 21-14 और सेमीफाइनल में हरियाणा को 21-10 से पराजित किया।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ सीमा शर्मा ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर टीम को बधाई दी और हर खिलाड़ी को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।