जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति का वार्षिक अधिवेशन 23 अक्टूबर को लखनऊ में होगा. इस अधिवेशन में समिति के पदाधिकारियों का सम्मान होगा और नये सदस्यों को समिति की सदस्यता दी जायेगी.
समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद की अध्यक्षता में साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों की सोमवार को शहीद स्मारक पर हुई बैठक में पदाधिकारियों ने अपने वार्षिक अधिवेशन के बारे में विचार विमर्श किया. इस बैठक में तय किया गया कि समिति से नये पदाधिकारियों को जोड़ने का काम अगले 15 दिन में शुरू हो जायेगा.
वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि कोरोना काल में लम्बे समय तक व्यापार बंद रहा. व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुँच गए लेकिन व्यापारियों ने अपना हौसला नहीं छोड़ा. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारी शासन-प्रशासन के पास व्यापारियों की समस्याएं पहुंचाते रहे. मज़बूत साथियों ने कमज़ोर साथियों की इस दौर में मदद भी की.
अब बाज़ार पहले की तरह से खुलने लगे हैं. कुछ महीनों में व्यापार की हालत भी सामान्य हो जायेगी. यही वजह है कि समिति ने तय किया है कि अपने संगठन को और भी ज्यादा मज़बूत बनाया जाए ताकि ज़रूरत पड़ने पर व्यापारियों को इन्साफ मिलने में आसानी हो.
यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी से की यह मांग
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार खुलने से खिले व्यापारियों के चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
आज की बैठक में साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद के अलावा महामंत्री अनिल सक्सेना था समिति के पदाधिकारी विनोद गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, लक्ष्मण वर्मा, विशाल गुप्ता, अनिल कुमार यादव, दीप गुप्ता, अलीम अहमद, बाबा, नईम कलीम और एजाज़ अहमद आदि मौजूद थे.