लखनऊ. उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की घोषण कर दी गयी है. प्रदेश में कुल 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायते हैं. इन सभी के लिए आरक्षण की घोषणा की गयी है. शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है.
सरकारी आदेश के मुताबिक 17 में से 8 नगर निगम सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. बाकी में से 2 अनुसूचित जाति, 2 पिछड़ा और एक अनुसूचित जाति की महिला के लिए रिजर्व रहेगा.