Friday - 25 October 2024 - 6:09 PM

सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक की घोषणा

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. 15 अगस्त के मौके पर गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है. 18 फरवरी 2020 को इनामी बदमाश शिव शक्ति नायडू को पुलिस मुठभेड़ में मार डालने वाले आईपीएस अजय साहनी और इन्सपेक्टर बिजेंद्र पाल राणा को वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. गृह मंत्रालय ने नौ पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देने का एलान किया है.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय सम्मान की इस श्रंखला में उत्तर प्रदेश के 1802 पुलिसकर्मियों को चुना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण, लखनऊ की आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, मुरादाबाद की डिप्टी एसपी इंदु सिद्धार्थ, एटीएस के इन्सपेक्टर चैंपियन लाल और एसटीएफ के कांस्टेबल रितुल कुमार वर्मा को खुद ही पदक के लिए चुना था.

यह भी पढ़ें : लड़कियों के लिए भी खुलेंगे अब सैनिक स्कूलों के दरवाज़े

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी में भारत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी

यह भी पढ़ें : बापू को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

मुख्यमंत्री ने एडीजी बृज भूषण को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह की 350 करोड़ रुपये की संपत्तियां सीज करने का इनाम मिला है. आईजी लक्ष्मी सिंह को उन्नाव में दो दलित युवतियों की हत्या के खुलासे का इनाम मिला है.

सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में एसटीएफ के उप पुलिस अधीक्षक प्रमेश शुक्ल, इंस्पेक्टर पंकज मिश्र और सब इन्सपेक्टर शैलेन्द्र कुमार का नाम भी शामिल है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com