जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । देश के पत्रकारों की चुनिंदा पांच टीमें लखनऊ में होने वाली अखिल भारतीय मीडिया प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुकाबलों का आयोजन 23 से 25 दिसंबर, 2022 तक लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए लखनऊ जर्नलिस्ट इलेवन की टीम की घोषणा मंगलवार को शाम को कर दी गई है। लखनऊ जर्नलिस्ट इलेवन की टीम की कमान राजीव वाजपेयी को सौंपी गई है।टीम में अनुभवी बल्लेबाज मयूर शुक्ला का नाम भी शामिल है। जो इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। इसके आलावा टीम में आकाश महाजन, अनुभवी खिलाड़ी गुलशन द्विवेदी , शरद दीप और एसएम अरशद भी शामिल है।
टीम इस प्रकार है
लखनऊ इलेवन (राजीव वाजपेयी (कप्तान, दैनिक जागरण), मयूर शुक्ला (जी मीडिया), आकाश महाजन (इंडिया टीवी), रोहित के सिंह (हिंदुस्तान टाइम्स), फाजिल (नवभारत टाइम्स), अभिनव शुक्ला (हिंदुस्तान टाइम्स), राजीव आनंद ( अमर उजाला), अंकुर दीक्षित (डीजे आई-नेक्स्ट), आशीष आर शर्मा (फ्रीलांस), अवनीश जायसवाल (दैनिक हिंदुस्तान), एसएम अरशद (दैनिक आज), ऋषि सिंह सेंगर (नवभारत टाइम्स), आलोक मिश्रा (दैनिक जागरण), यूपी सिंह (अमर उजाला), गुलशन द्विवेदी (डीजे आई-नेक्स्ट), शलभ सक्सेना (द पायनियर) और शरद दीप (हिंदुस्तान टाइम्स)।
आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अब तक मौजूदा चैंपियन इलाहाबाद (प्रयागराज), मेजबान और उपविजेता लखनऊ, चंडीगढ़, दिल्ली और कानपुर सहित कुल पांच टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
लीग आधार पर होने वाला यह टूर्नामेंट सफेद गेंद के साथ रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के क्रिकेट के अलावा, फुटबॉल किकिंग, गोल्फ और डार्ट प्रतियोगिता भी होगा। यह आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य द्वारा प्रायोजित है।