जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल कल यानी शनिवार (16 मार्च, 2024) को आएगा. चुनाव आयोग (ईसी) की ओर से इसका ऐलान दोपहर तीन बजे किया जाएगा. ईसी को अधिकारियों की ओर से इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब और कितने चरणों में होंगे.
चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्ट्रीमिंग लाइव की जाएगी. लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई के बीच हो सकते हैं और इनके आठ चरणों में कराए जाने की संभावना है.