जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का स्वैप डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तराखंड पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी.
जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
बता दे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह के फिजिकल एसाल्ट की बात सामने नहीं आई थी. जिसके बाद पुष्टि के लिए अंकिता के स्वैप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जांच में खुलाशा हुआ है कि हत्या से पहले अंकिता के साथ किसी तरह का कोई भी सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ था. उसमें किसी और का डीएनए नहीं मिला है. ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में रिसेपनिस्ट के तौर काम कर रही अंकिता की हत्या के बाद पूरे उत्तराखंड में लोगों के बीच गुस्सा फैल गया था. स्थानीय लोगों ने रिसॉर्ट में आग लगा दी थी. इसके बाद उत्तराखंड की सरकार ने इस पूरे मामले की जांच को एक SIT को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-Lucknow में लुढ़का सोने का भाव, चांदी भी फिसला, जानें आज का भाव
अंकिता भंडारी की हत्या की SIT जांच
बता दें, ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या की जांच SIT कर रही है. पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिजॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. अंकिता भंडारी की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश के पास चीला नहर में धकेलकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें-U-16 Zonal District Matches की डेट का एलान,जानें-पूरी डिटेल