जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी सितारे भी बॉलीवुड सितारों की तरह पॉपुलर होते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत होती है। इन सेलेब्स को टीवी सीरियल्स के अलावा विज्ञापनों में भी देखा जाता है। हालांकि, कुछ सितारों के लिए यह विज्ञापन भारी पड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी समेत 25 टीवी सेलेब्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
एक एड एजेंसी ने इन सितारों के साथ धोखा किया है। इन सेलेब्स से एक एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन करवाया गया था, लेकिन अभी तक इनकी पेमेंट नहीं की गई है। इस मामले में सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पांच लोगों पर आरोप लगाया है।
1.5 करोड़ का नुकसान
रोशन भिंदर ने जिन पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की है, उनके नाम तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सितारों का 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक बकाया है।
मामला क्या था
रोशन ने बताया कि उन्हें एक एड एजेंसी से कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि 25 कलाकारों की एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन के लिए उन्हें जरूरी है। इसके बाद, उन्हें 10 लाख रुपये की रसीद भेजी गई थी, लेकिन उनके अकाउंट में पैसे नहीं आए। इसके बाद, उन्हें 100 सेलेब्स को दादर में एक पार्टी में बुलाने को कहा गया, जहां 25 सेलेब्स को चुना गया। इस डील के बाद 1.32 करोड़ रुपये का समझौता हुआ। सेलेब्स ने इस विज्ञापन की शूटिंग की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसे शेयर भी किया।
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा- 25000 रेप…
हालांकि, सेलेब्स को दो चेक दिए गए जिनमें से एक चेक 2 लाख रुपये का और दूसरा 90 हजार रुपये का था, लेकिन दोनों चेक बाद में बाउंस हो गए। कुछ सेलेब्स जैसे अंकिता लोखंडे और जय भानुशाली को 35 लाख रुपये एडवांस में मिले थे, लेकिन बाद में उन्हें 80 लाख रुपये का चेक दिया गया जो बाउंस हो गया।