जुबिली न्यूज डेस्क
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के खत्म होने के बाद अभी बाहर निकले कंटेस्टेंट्स का जश्न खत्म भी नहीं हुआ है कि विक्की जैन को नए शो मिलने की खबर आ गई। अब खबर है कि उनकी वाइफ अंकिता लोखंडे को भी अगला प्रॉजेक्ट मिल चुका है। कहा जा रहा है कि अंकिता रणदीप हुड्डा के साथ उनकी फिल्म में नजर आनेवाली हैं।
अंकिता ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और लिखा है, ‘इतिहास के पन्नों से खोए हुए नेता की कहानी लेकर आ रहे। बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, काफी एक्स्ट्रा स्पेशल फील हो रहा। आनंदपंडित, ज़ी स्टूडियो की फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आभारी हूं। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें।’
दामोदर सावरकर की है ये कहानी
ये फिल्म है देश के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक विनायक दामोदर सावरकर की, जिनका जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक के पास भागुर गांव में हुआ था। देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले सावरकर एक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक लेखक भी थे और उन्होंने हिंदू महासभा का नेतृत्व किया। सावरकर तब हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे जब उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्हें हिंदुत्व शब्द गढ़ने के लिए जाना जाता है।
सावरकर के प्रयासों से जुड़ी सच्चाई
भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, मदनलाल ढींगरा और कई अन्य लोगों की तरह, वीर सावरकर ने भी एक प्रेरणा के रूप में काम किया जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हालांकि, निर्माता संदीप सिंह के मुताबिक, सावरकर को पूरे इतिहास में कई लोगों ने गलत समझा। इस फिल्म में उनके प्रयासों से जुड़ी सच्चाई बताए जाएगी।
विक्की जैन को मिला ये आफर
यहां बताते चलें कि ‘बिग बॉस 17’ में विक्की के मास्टर माइंड को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन का ऑफर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, विक्की जैन ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अकेले एंट्री लेंगे।