लखनऊ। करन शुक्ला (5 विकेट) की गेंदबाजी के बाद अंकित यादव (नाबाद 142) के शतक से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में जीत से फाइनल में जगह बनाई।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर सीएसडी सहारा अकादमी ने कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को 6 विकेट से हराया। कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 258 रन का विशाल स्कोर बनाया।
हर्षित तिवारी (115) व सम्यक त्रिवेदी (51) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। हर्षित तिवारी ने 99 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 10 चौके व 6 शानदार छक्के जड़े। सम्यक त्रिवेदी ने 56 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 51 रन बनाए।
उनके बाद सचिन सिंह (29) व अभय राज (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। सीएसडी सहारा अकादमी से करन शुक्ला ने 4.5 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
अर्जित वर्मा को 3 विकेट मिले।।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने 38.3 ओवर में 4 विकेट पर 259 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अंकित यादव ने 119 गेंदों पर 19 चौके व 1 छक्के से नाबाद 142 रन की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को तेज शुरुआत दी।
उनका साथ देते हुए अर्जित वर्मा ने 21 रन बनाए। इसके अलावा उत्कर्ष पाण्डेय ने 35 गेंदों पर 3 चौके से उम्दा 43 रन का योगदान किया।
कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से हर्षित तिवारी को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हुए सीएसडी सहारा अकादमी के अंकित यादव को मिला।