लखनऊ । अंकित शुक्ला व डा.अनुसूया भंडारी ने सेंट फ्रांसिस स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 5 किमी. की एलीट मैराथन में पहला स्थान हासिल किया।
5 किमी. की इस फन रन की शुरुआत रविवार सुबह गोमतीनगर मरीन ड्राइव से हुई और समता मूलक चौराहे से होते हुए वापस मरीन ड्राइव पर खत्म हुई।
यह मैराथन मरीन ड्राइव गोमती नगर से शुरू होकर के क्षमता मूलक चौक होते हुए मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। इस दौड़ को आयोजन सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरी ओर समापन समारोह में डॉ आनन्द किशोर पांडेय (निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवं संयुक्त सचिव लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
आज इस रन में 120 प्रतिभागियो ने भाग लिया जिसमें हुई कड़ी स्पर्धा के बाद पुरुषों में अंकित शुक्ला पहले स्थान पर रहे। अमन वर्मा को दूसरा व हिमांशु प्रजापति को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में में डा.अनुसूया भंडारी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि गायत्री दूसरे स्थान पर रही। मीनाक्षी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।