जुबिली न्यूज डेस्क
रणबीर कपूर की बहुचर्तित फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया है। थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ है। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक से शुरू होती है, जिसमें रणबीर अपनी और अपने पिता की कहानी सुनाते हैं। रणबीर कपूर की एंट्री बेहद दमदार है। संदीप वांगा रेड्डी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
रणबीर कपूर के करियर की ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने ही कमाल कर दिखाया था। रणबीर कपूर के दमदार किरदार के डायलॉग और एक्टिंग बेहतरीन है। लेकिन बॉबी देओल के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म का शोज हाउसफुल हैं और पहले दिन की कमाई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। दर्शकों के रिव्यू और बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए बने रहिए।
थिएटर्स में खूब बज रही सीटियां और तालियां
रणबीर कपूर की एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं एनिमल का रिव्यू भी आ गया है. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद शानदार है. फिल्म में के एक बाद एक जबरदस्त सीन हैं. इसी के साथ थिएटर्स में भी खूब सीटियां और तालिया बज रही हैं. रणबीर कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस से हिलाकर रख दिया है. बॉबी की परफॉर्मेंस भी फैब है. हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा स्लो है लेकिन ये अच्छा है.
‘एनिमल’ में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस दमदार
‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल ने भी ‘एनिमल’ में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है. सनी ने इंस्टाग्राम पर बॉबी संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,” मेरे छोटे भाई ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है, ऑल गन्स फायरिंग में एनिमल को सफलता!”
पहले दिन बंपर कमाई करेगी रणबीर कपूर की एनिमल!
एनिमल को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. ये फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग से 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं अब एनिमल की पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म रिलीज के पहले दिन घरेलू बाजार में 60 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है.
रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस ने उड़ाए लोगों के होश
सोशल मीडिया पर एनिमल की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखे वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर कर दिया है. लोग इसे मास्टरपीस बता रहे हैं और संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन की तारीफ कर रहे हैं. रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस ने तो लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-सीबीएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजों को लेकर किया बड़ा एलान, बदले ये नियम
एनिमल की जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग
एनिमल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख रही ऑडियंस ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. लोगों ने फिल्म में रणबीर की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है और इसे ब्लॉकबस्टर नहीं मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है.