कॉल्विन अकादमी ग्रीन ने मैन ऑफ़ द मैच अनिल (7 विकेट) की गेंदबाजी से पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज से यूनिटी इलेवन को 32 रन से हराया.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर कॉल्विन अकादमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 149 रन बनाये. आदर्श कुशवाहा (59 रन, 63 गेंद, 8 चौके) ने अर्धशतक जड़ा. रजत सिंह ने नाबाद 22, रणवीर सिंह ने 13 व अलंकृत कृष्ण ने 12 रन का योगदान दिया. यूनिटी इलेवन से शशांक वर्मा ने 3 विकेट हासिल किये. अर्जुन यादव व रिंकेश को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में यूनिटी इलेवन 33.2 ओवर में 117 रन ही बना सका. उज्जवल सिंह (49 रन, 75 गेंद, 7 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाये. इसके अलावा दीपक तिवारी (21) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. कॉल्विन अकादमी ग्रीन से अनिल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 2 मैडन के साथ 17 रन देकर 7 विकेट चटकाये.