पॉलिटिकल डेस्क।
बीजेपी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगातार विवादित बयान देने वाले सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ओम प्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुबह ही राज्यपाल रामनाईक से उन्हें हटाने की सिफारिश की थी, जिस पर राज्यपाल ने सहमति दे दी।
ओम प्रकाश राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री के पद से और उनके बेटे अरविंद राजभर से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के पद से बर्खास्त किया गया है। साथ ही ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में विभिन्न पदों पर थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
वहीं ओम प्रकाश राजभर के सभी पद अनिल को सौंप दिए गए। माना जा रहा है कि, भाजपा राजभर समाज को साधने के लिए बीजेपी ने अनिल राजभर के कद को बढ़ाया है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी अनिल राजभर को राजभर समाज का नया नेता बनाने की जुगत में है।
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव ख़त्म होने के बाद पद से हटाया है।