Wednesday - 30 October 2024 - 2:43 PM

कर्ज तले दबे अनिल अम्बानी इन कम्पनियों को बेचने जा रहे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबे अनिल अंबानी रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल लि. ने अपनी सहायक फर्मों में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इन सहायक फर्मों में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

बता दें कि कंपनी करीब 20000 करोड़ का कर्ज उतारने के लिए सब्सिडरी में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो रिलायंस कैपिटल ने सब्सिडरी कंपनियों रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस फाइनेंशियल लि. और रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रशन में समूची या आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़े: IPL 2020 : हैदराबाद के लिए क्यों जरूरी है मुम्बई पर जीत

ये भी पढ़े: वीडियो : नीतीश दे रहे थे भाषण तभी भीड़ से…

ये भी पढ़े: अब कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं दिखेंगे पोस्टर

ये भी पढ़े: तो क्या लड़की होना इस मुल्क में गुनाह है?

प्रमुख संपत्तियों की बिक्री के लिए ईओआई मांगने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2020 को शुरू की गई। इसका मकसद आरसीएल को कर्जमुक्त बनाना है। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से बाहर निकलने का प्रस्ताव किया है। रिलायंस जनरल इंश्योंरेस की चुकता पूंजी 30 सितंबर 2020 तक 252 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा कंपनी का इरादा रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में भी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का है। रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस जापान की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी निप्पन के साथ संयुक्त उद्यम है। इसकी चुकता पूंजी 30 सितंबर तक 1196 करोड़ थी।

साथ ही रिलायंस कैपिटल की योजना अपनी ब्रोकिंग इकाई रिलायंस सिक्योरिटीज और रिजर्व बैंक के पास पंजीकृत गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी रिलायंस फाइनेंशियल लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है। इसके अलावा कंपनी रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस तथा अन्य पीई निवेश नाफा इनोवेशंस प्राइवेट लि. और पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लि. से भी बाहर निकलने की तैयारी कर रही है।

आरसीएल ने रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन लि.में भी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है। इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज में कंपनी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी इसकी भी बिक्री करने जा रही है।

ये भी पढ़े: बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा की तस्वीरों से ज्यादा कैप्शन कर रहा आकर्षित

ये भी पढ़े: करंट अकाउंट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ये नियम होंगे लागू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com