न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन को 104 करोड़ रुपए रिफंड करे।
रिलायंस कम्युनिकेशन ने स्पेक्ट्रम के लिए 908 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी दे रखी थी। 774 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम चार्ज बकाया होने पर केंद्र सरकार ने इस बैंक गारंटी को भुना लिया था।
ये भी पढ़े: योगी कैबिनेट : कर्मचारियों का बढ़ा यात्रा भत्ता, भांग की दुकानों के लिए बनेगी नियमावली
ये भी पढ़े: कौन हैं पिंकी चौधरी, जिसने ली JNU हिंसा की जिम्मेदारी
रिलायंस कम्युनिकेशन के टेलीकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल (टीडीसैट) में केंद्र सरकार के खिलाफ केस किया था। टीडीसैट ने 21 दिसंबर 2018 को केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वह बैंक गारंटी के 104 करोड़ रुपए रिलायंस कम्युनिकेशन को लौटाए।
रिलायंस कम्युनिकेशन के पक्ष में दिए गए टीडीसैट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आरएफ नरीमन और एस रविंद्र भट की पीठ ने अपील को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह रिलायंस कम्युनिकेशन को बकाया बैंक गारंटी के 104 करोड़ रुपए का भुगतान करे। इस बकाया राशि में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम पहले ही 30.33 करोड़ रुपए एडजस्ट कर चुका है।
ये भी पढ़े: तो क्या दिल्ली चुनाव में ताल ठोकेगी नीतीश की जेडीयू