जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. केरल के कन्नूर इलाके में रहने वाले युवक की शादी के लिए रिश्ते आने शुरू हुए तो उसके पड़ोसी ने लगातार अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए. जो भी रिश्ता आता वह उस रिश्ते के सामने बाधा बनकर खड़ा हो जाता. युवक ने पहलर अपने पड़ोसी को प्यार से समझाया लेकिन जब उस पर कोई असर नहीं पड़ा तो नाराज़ युवक बुल्डोजर पर सवार होकर आया और पड़ोसी की दूकान ढेर कर दी.
दुकान गिर जाने के बाद विवाद बढ़ गया तो कन्नूर निवासी अल्बिन मैथ्यू ने बताया कि उसका यह पड़ोसी उसकी शादी नहीं होने दे रहा था. वह 30 साल का हो चुका है. उसके जो भी रिश्ते आते पड़ोसी सोजी उस रिश्ते की राह में बाधा बन जाता. उसने पड़ोसी को समझाया, वह नहीं माना तो उसकी प्रशासन से शिकायत भी की लेकिन जब उसे कहीं से इन्साफ नहीं मिला तब उसने उसकी दुकान को ढहा देने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : सिविल जज दीपाली शर्मा बर्खास्त
यह भी पढ़ें :मतदान के दौरान मंत्री ने किया कुछ ऐसा कि दर्ज हो गई FIR
यह भी पढ़ें : मोबाइल से लेती थी आर्डर और स्कूटर से होती थी डिलीवरी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
अल्बिन मैथ्यू ने आरोप लगाया कि उस दुकान में अवैध रूप से जुआ खेला जाता था और शराब पी जाती थी. वह उसकी शादी की राह में रोड़ा बन गया था.