जुबिली स्पेशल डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रचेल गोडिन्हो के साथ शादी कर ली। इस शादी को लेकर जहां लालू परिवार में जश्न का माहौल है तो वहीं उनके मामा व पूर्व सांसद साधु यादव ने अपने भांजे के फैसले पर अंगुली उठाया है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर उनके मामा साधु यादव भड़क गए हैं। साधु यादव लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि साधु यादव के हमले का लालू परिवार की तरफ से तगड़ा जवाब दिया गया है।
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप ने साधु यादव पर जमकर भड़ास निकाली है लेकिन फिर भी साधु यादव रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेजस्वी यादव की शादी में न्योता नहीं मिलने से नाराज मामा साधु यादव के भड़ास पर तेज प्रताप यादव के प्रहार के बाद लालू यादव फैमिली में एक बार फिर खुल कर रार देखने को मिल रही है।
मामला तब और आगे बढ़ते नजर आया जब तेजप्रताप यादव जब अपने मामा पर निशाना साधा लेकिन इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई और सांसद रहे साधु यादव ने अपने बहनोई लालू समेत पूरे परिवार के कई राज को बेपर्दा करने में लग गए है।
साधु यादव ने लालू, राबड़ी और तेज प्रताप को लेकर बेहद गम्भीर आरोप लगाये है। उनके इस आरोप से बिहार की राजनीति में घमासान देखने को मिल सकता है।
साधु यादव ने तेजप्रताप यादव के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पटना की एक दूसरी जाति की लडक़ी से तेजप्रताप यादव का अवैध सम्बन्ध है। अब देखना होगा कि लालू परिवार अब इसपर क्या एक्शन लेता है।
साधु यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राबड़ी देवी यादव समाज से नहीं बल्कि वह राजपूत है। उन्होंने बार बार जोर देकर कहा कि राबड़ी देवी यादव नही बल्कि राजपूत हैं।
साधु यादव यही नहीं रूके उन्होंने लालू पर भी तंज कसते हुए कहा है कि लालू चपरासी बनने के लायक भी नहीं थे, फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया।