Monday - 28 October 2024 - 1:14 AM

ताज़िया फाड़े जाने से नाराज़ लोगों ने घेरी कोतवाली, तनाव बढ़ा तो दरोगा हुआ लाइन हाज़िर

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बे में एक मकान में बन रहे ताजियों को एक दरोगा ने घर में घुसकर छतिग्रस्त कर दिया. ताजिया फाड़े जाने की घटना के बाद पूरे जिले में तनाव फैल गया. सोशल मीडिया के ज़रिये यह मामला कुछ ही देर में पूरे देश में पहुँच गया. इस मामले को लेकर हर जगह से तीखी प्रतिक्रिया हुई. बड़ी संख्या में शिया नौजवान शाहगंज कोतवाली पहुँच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हाथों में काले झंडे लिए नौजवानों ने कोतवाली को घेरकर कई घंटे तक मातम किया. तनाव बढ़ता देखकर डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अजय साहनी ने फ़ौरन पूरे मामले की जानकारी ली. घटना में सब इन्सपेक्टर महेश सिंह को दोषी पाया गया. एसपी ने उसे तत्काल लाइन हाज़िर करते हुए लोगों के आक्रोश को शांत किया.

मामला शुक्रवार का है. सब इंस्पेक्टर महेश सिंह ने शाम के वक्त मोहल्ला भादी ख़ास में एक घर में घुसकर वहां बनाये जा रहे ताजिये फाड़ डाले. ताजिया फाड़े जाने की घटना जंगल में आग की तरह से फैल गई. पुलिस की आशा के विपरीत बड़ी संख्या में नौजवान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़क पर निकल आये. कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने कोतवाली घेर ली. काले झंडे लिए नौजवानों ने देर रात तक वहां मातम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. एसपी अजय साहनी ने सब इन्सपेक्टर महेश सिंह को लाइन हाज़िर करते हुए मामले की जांच सीओ शाहगंज अंकित कुमार को सौंप दी.

पुलिस का कहना है कि ताजिये का जुलूस प्रतिबंधित होने के बावजूद एक घर में ताजिये बनाए जाने की खबर पाकर कोतवाली में तैनात सब इन्सपेक्टर महेश सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सुब्बन खां के घर में घुस गए जहाँ ताजिये बन रहे थे. पुलिस ने सभी ताजिये छतिग्रस्त कर दिए. पुलिस ने इसके बाद इंतज़ार खां के घर में दबिश दी.वहां पुलिस ने उस कमरे में ताला बंद कर दिया जहाँ ताजिये रखे थे. इन पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की.

यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गया था युवक, भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

यह भी पढ़ें : दो महीने में हो खत्म हो गई प्यार की दुनिया फिर उसने चूम लिया फांसी का फंदा

यह पुलिसकर्मी लोगों के घरों में दबिश दे ही रहे थे कि यह खबर फैलने लगी. सड़कों पर सैकड़ों लोगों के आ जाने और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू होने के बाद दरोगा महेश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भाग खड़ा हुआ. कुछ ही देर में बड़ा गाँव और पश्चिमी कौड़ियां के सरैया इलाके से बड़ी संख्या में लोग शाहगंज पहुँच गए. कोतवाली परिसर में बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने और मातम करने के अलावा नारेबाजी की खबर पाकर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अंकित कुमार ने लोगों से बात कर आक्रोश को शांत कराते हुए यह वादा किया कि इस मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com