जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / इटावा. जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस बात को लेकर काफी नाराज़ हैं कि समाजवादी पार्टी की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया जबकि वह दो दिन तक बुलावे का इंतज़ार करते रहे और उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न बुलाये जाने से नाराज़ शिवपाल सिंह यादव लखनऊ से इटावा पहुंचे तो उनका दर्द छलक कर बाहर आ गया. इटावा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने अपना दर्द रामायण के प्रतीकों के माध्यम से व्यक्त किया. शिवपाल ने कहा कि हनुमान की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए क्योंकि हनुमान के बगैर राम युद्ध नहीं जीत सकते थे.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजतिलक तो राम का भी होने वाला था लेकिन उनको वनवास के लिए निकलना पड़ा. वनवास के दौरान विषम परिस्थितियां सामने आयीं और हनुमान की वजह से संकट टलते गए. रावण के साथ युद्ध में भी हनुमान की सबसे बड़ी भूमिका थी. लक्ष्मण की जान भी हनुमान ने ही बचाई थी. भगवान भी विषम परिस्थितियों से बचे नहीं हैं. लेकिन याद रखना चाहिए कि जीत आखीर में सत्य की ही होती है.
शिवपाल सिंह यादव से जब यह पूछा गया कि 28 मार्च को समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है. उस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी से विधायक हूँ. मुझे तो इस बैठक में बुलाना चाहिए था. मैंने तो इसी बैठक की वजह से सपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. मैं दो दिन तक प्रतीक्षा करता रहा. 28 की बैठक में जाऊंगा या नहीं जाऊंगा यह भी जल्द ही बताऊंगा.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर धामी ने किया ये बड़ा एलान
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस पर परमार्थ को मिला देश का प्रतिष्ठित वाटर चैंपियन अवार्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…