जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस बात का डर था, वहीं हुआ। दरअसल उनको आबकारी नीति मामले में उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति मामले में हुई है। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले ही इस मामले में जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सडक़ पर उतर आई और देश व्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक और आतिशी ने पत्रकार वार्ता में इस बात की घोषणा की है। सभी ने कहा कि हमारी लड़ाई सडक़ से कोर्ट तक चलती रहेगी।
गोपाल राय ने कहा कि लंबी कुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद पीएम मोदी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि इस मामले में विपक्षी एकता को दिखाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का भी आश्वासन दिया है. वह आज अरविंद केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश भी करेंगे। केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके हैं।
जिनको बेल तक नहीं मिली। उनमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे नेता जेल में बंद है और अब तक उनको बेल नहीं मिल सकी है।
इस वजह से केजरीवाल को मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है और ये देखना होगा कि इस मामले में उनको जमानत मिलती है या नहीं।