जुबिली न्यूज डेस्क
हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है. 8 साल के बाद दोनों का डिवोर्स फाइनल हो सका है. हॉलीवुड के इतिहास में यह सबसे लंबे और विवादास्पद तलाक में से एक रहा है. लेकिन अब नए साल से पहले दोनों का तलाक पर मुहर लग गई है.
एंजेलिना जोली की अधिवक्ता जेम्स साइमन ने सोमवार को दंपति के बीच तलाक को लेकर हुए समझौते की पुष्टि की. साइमन ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ साल से भी अधिक समय पहले एंजेलिना ने पिट से तलाक के लिए आवेदन किया था.’’ उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ पिट से अलग रह रहीं थीं. अभी तक कोई भी अदालती दस्तावेज दाखिल नहीं किया गया है और समझौते पर एक न्यायाधीश के हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी.
क्या लगाए थे आरोप
जोली और पिट की जोड़ी हॉलीवुड में 12 वर्षों तक सबसे चर्चित जोड़ी में से एक रही तथा ऑस्कर विजेता इस जोड़ी के छह बच्चे हैं. जोली ने 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसमें कहा था कि पिट, उनके और उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
ये भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, जानें क्या कहा
कहां अटका था मामला
इसके बाद 2019 में एक न्यायाधीश ने उन्हें तलाकशुदा घोषित कर दिया था, लेकिन संपत्ति के बंटवारे और बच्चों की जिम्मेदारी को अलग से निपटाने की जरूरत थी. इस मामले के लिए दोनों द्वारा नियुक्त किए गए एक निजी जज ने उनके बच्चों की समान जिम्मेदारी का निर्णय दिया था, लेकिन जोली ने उस पर भी याचिका दायर की थी.