जुबिली न्यूज़ डेस्क
दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस ने अब इस पड़ पर नहीं रहेंगे। जी हां जेफ़ बेजोस ने ऐलान कर दिया है कि वो इस साल के अंत तक अमेजन के सीईओ का पड़ छोड़ देंगे। अब इस पड़ की जिम्मेदारी एंडी जेसी संभालेंगे।
हालांकि अभी तक इस नाम से कोई भी परिचित नहीं हैं लेकिन पिछले एक दशक से टेक इंडस्ट्री के लिए अहम लोगों में से एक हैं। इसके साथ ही वो अमेजन की वेब सर्विस को भी लीड कर रहे हैं।
एंडी जेसी ने कंपनी की नई तकनीक खरीदने और कंप्युटिंग सर्विसेज़ आसान बनाने में भी काफी अहम योगदान दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो तकनीकी मामलों में बढ़िया जानकर हैं। उन्ही के फैसलों की बदौलत ही अमेजन ने हाल ही में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र के प्रतिद्वंद्वी ओरैकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प पर अक्सर ही बढ़त हासिल की है। एडब्ल्यूएस बिक्री के मामले में भी आगे बना हुआ है।
यही वजह है कि जेफ़ बेजोस ने उनपर अपना भरोसा जताया है। जेफ़ ने बताया कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है। वह अमेज़न में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर होंगे।
बता दें कि एंडी जेसी की उम्र 53 साल है उन्होंने 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया था जिसके बाद वो अमेज़न से जुड़ गये थे। उन्होंने अमेज़न वेब सर्विसेज की स्थापना की और इसे लाखों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म को विकसित किया।
उन्हें इस पड़ के लिए लंबे समय से दावेदार माना जा रहा था। जेसी, बेजोस के अधिकारियों के समूह का सदस्य हैं, जिसे S-टीम कहा जाता है। बेजोस ने 2016 में उन्हें एडब्लूएस सीईओ का पद देकर उन्हें पद्दोन्नत किया।
जेसी ने 2006 में अपनी पहली प्रमुख सेवाओं की शुरुआत से पहले AWS का नेतृत्व किया था। क्लाउड कंप्यूटिंग अमेज़न का नैचुरल एरिया है जिसे ऑनलाइन रिटेल कंपनी के लिए एक्सक्लूसिव माना जाता है।
ये भी पढ़े : लाहौर, दिल्ली और ढाका में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण
ये भी पढ़े : हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी लागू करने की तैयारी में जापान
लेकिन डिजिटल प्रणाली बनाने और कभी-कभी बोझिल तकनीक को चलाने के लिए अमेज़न की विशेषज्ञता ने बेजोस, जेसी और अन्य अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि ये अन्य बड़े कॉरपोरेट प्रौद्योगिकी खरीदारों को भ्रमित करने वाली समस्याओं के जवाब के साथ आ सकता है।
बता दें कि जेफ बेजोस 2021 की तीसरी तिमाही में अपने पद से हट जाएंगे। Amazon.com Inc की ओर से कहा गया है कि बेजोस अपने ‘अन्य पैशन्स’ पर फोकस करना चाहते हैं। उनकी जगह वेब सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी एंडी जेसी ले सकते हैं।