जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने विश्व से आई 73 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है। 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित किया गया था।
इसमें विश्व भर से 73 देशों ने प्रतिभाग किया है। इस अवसर पर मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी विश्व सुंदरी का ताज पहनाया है।
https://twitter.com/MissUniverse/status/1394125260203728898?s=20
वहीं ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट उपविजेता रहीं। जबकि पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप रहीं। भारत की Adline Castelino
तीसरे स्थान पर रही है। और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kimberly Perez चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।