Monday - 28 October 2024 - 9:50 PM

आंध्र प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से 14 कोरोना मरीजों की मौत पर प्रशासन ने क्या कहा ?

जुबिली न्यूज डेस्क

आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने की वजह से हुई हे।

लेकिन प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है। प्रशासन ने कहा कि शनिवार को कुल 15 मौतें हुईं, जो सभी उम्रदराज थे। वे पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

क्या है मामला

ज्वाइंट कलेक्टर निशांत कुमार ने कहा कि प्रशासन की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की जांच की है। टीम ने अस्पताल के वार्ड का भी दौरा किया। ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि की भी बारीकी से जांच की। कहीं कोई लीकेज नहीं मिला।

ये भी पढ़े:  मतगणना : रुझानों में अब तक कांग्रेस को हर तरफ से निराशा

ये भी पढ़े:   LIVE : बंगाल में टीएमसी 200 पार, केरल में लेफ्ट की आंधी तो तमिलनाडु में DMK आगे

ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर भी सही निकला। प्रशासन ने कहा कि जिनकी मौत हुईं, वे उम्रदराज होने के साथ पहले से ही गंभीर बीमारियों जैसे-डायबिटीज, हार्ट संबंधी दिक्कतों आदि से पीडि़त थे। हालांकि प्रशासन ने कहा कि एक साथ इतनी मौतें होना दुर्भाग्य है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

वहीं जिला कलेक्टर गंधम चंद्रडू ने कहा कि शनिवार सुबह किसी ने वीडियो वायरल किया था, जिसमें इन मौतों के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया था। कुछ लोगों ने जानबूझकर मामले को तूल देने की कोशिश की।

ये भी पढ़े:  योगी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 20 दिन पहले ही पूरी ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम की जांच कराई गई थी। फायर सेफ्टी की सावधानी भी बरती जा रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com