Saturday - 26 October 2024 - 2:10 PM

ट्रक और बस की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें अबतक 14 लोगों ने जान गंवा दी है, वहीं 3 घायल हैं। यह हादसा एक बस और एक ट्रक की टक्कर से हुआ है। आंध्र प्रदेश का यह सड़क हादसा कुरनूल जिले के मदारपुर गांव में हुआ।

फिलहाल जख्मी लोगों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई है। जान गंवाने वाले ज्यादा लोग बस की सवारी हो सकते हैं।

यह घटना करीब तड़के 3.30 बजे की है। घटना की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर पेड्डिया नायडु ने कहा कि बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस सुबह लगभग 3.30 बजे मदारपुर गांव पहुंची ही थी कि बस गलत दिशा में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि इस बस में 17 लोग सवार थे। बस में सवार ड्राइवर समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घायलों को कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और राहत-बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े:जर्मनी में भी सरकार से नाराज सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए राजधानी बर्लिन

ये भी पढ़े: ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोग क्यों नहीं लगवाना चाह रहे कोरोना का टीका

आंध्र प्रदेश में शनिवार को भी सड़क हादसा हुआ था। विशाखापत्तनम जिले में 20 लोगों को ले जा रही एक बस अराकू के पास अनंतगिरि में एक खाई में गिर गई जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com