जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली बार्डर पर पिछले 26 नवंबर से देशभर के किसान तीन नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर डटे हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन में देशभर के किसानों का समर्थन मिल रहा है। देश के हर राज्यों से किसानों का दिल्ली आना लगा हुआ है।
इस आंदोलन के बीच मुंबई में मंगलवार को बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अंबानी व अडानी के मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति(AIKSCC) के किसानों ने भारी विरोध किया। करीब 15,000 से ज्यादा किसानों ने अंबानी का मुख्यालय घेर लिया।
इस मौके पर महाराष्ट्र व पंजाब के नेताओं ने संबोधित किया। AIKSCC के नेताओं ने कहा है कि सरकार ने कानून की धारावार आलोचना प्रस्तुत करने के लिए मजबूर किया, फिर खुद इनमें से 8 सवाल चुन लिए और कह रही है कि इन्हें हल करने को तैयार है।
AIKSCC ने कहा कि कृषि मंत्री तोमर लोगों की आंख में धूल झोंंक रहे हैं। समिति ने भाजपा शासित हरियाणा, यूपी में गिरफ्तारी व दमन की निन्दा की है।
AIKSCC के वर्किंग ग्रुप ने कहा है कि कृषि मंत्री का पत्र दिखाता है कि सरकार किसानों की 3 नये खेती के कानून रद्द करने की मांग को हल नहीं करना चाहती। इनमें समस्या कानून के उद्देश्य में ही लिखी है, जो कहते हैं कि कारपोरेट को अब कृषि उत्पाद में व्यापार करने का, किसानों को ठेकों में बांधने का और आवश्यक वस्तु के आवरण से मुक्त खाने के सामग्री को स्टॉक कर कालाबाजारी करने की छूट होगी, का कानूनी अधिकार देते हैं। यह भी लिखा है कि इन सभी कारपोरेट पक्षधर व किसान विरोधी पहलुओं को सरकार बढ़ावा देगी।
ये भी पढ़े: यूपी के इस निलंबित IPS के खिलाफ क्यों जारी हुआ लुकआउट नोटिस
ये भी पढ़े: ‘अगर डॉक्टर नहीं होते तो कोई सुपरमैन दुनिया को नहीं बचा पाता’
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते MP में भी बंगालियों की पूछ बढ़ी
AIKSCC ने कहा है कि विश्व भर में कारपोरेट छोटे मालिक किसानों की खेती की जमीनें छीन रहे हैं और जल स्रोतों पर कब्जा कर रहे हैं ताकि वे इससे ऊर्जा क्षेत्र, रीयल स्टेट और व्यवसायों को बढ़ावा दे सकें। इसकी वजह से किसान विदेशी कम्पनियों और उनकी सेवा करने वाली सरकारों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। भारत में चल रहे वर्तमान आन्दोलन को इसी वजह से दुनिया भर में समर्थन मिला है और 82 देशों में लोगों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किये हैं।
ये भी पढ़े: दही के साथ ये चीजें खाते हैं तो हो जाए सावधान
ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में
ये भी पढ़े: बिना फंड कैसे होगा गायों का पालन- पोषण, पैसा नहीं मिला तो…
AIKSCC ने किसानों की मांग के खिलाफ प्रधानमंत्री के तानाशाहपूर्ण भाषा की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुधारों के अमल से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। देश के लोगों को ये बात साफ होनी चाहिए कि ये सुधार वे हैं जो कारपोरेट व विदेशी कम्पनियों का मुनाफा बढ़ाएंगे और किसानों को बरबाद कर देंगे।