जुबिली न्यूज़ डेस्क
महोबा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 441 दिन से लगातार अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर खून से खत लिख कर उनको बधाई देंगे। पाटकर के साथ उनके सहयोगी भी मोदीजी को खून से चिट्ठी लिखेंगे एवं अलग राज्य की मांग करेंगे।
तारा पाटकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है। उस दिन हमारे ऐतिहासिक अनशन के 447 दिन पूरे हो जाएंगे।
हम लोगों ने तय किया है कि इस बार उनके जन्मदिवस पर खून से खत लिख कर प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा जाएगा और उनसे बुंदेलखंड के लोगों की जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए जल्दी से जल्दी बुंदेलखंड राज्य बनाने की अपील की जायेगी।
उन्होंने कहा कि 28 जून को जब हमारे अनशन का एक वर्ष पूरा हुआ था तब डेढ़ सौ लोगों ने प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिखे थे एवं बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की थी।
अभी रक्षाबंधन में बुंदेलखंड की हजारों बहनों ने प्रधानमंत्री को राखी भेजकर तोहफे में अलग राज्य देने की अपील की थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
बुंदेली समाज के संयोजक ने कहा कि भाजपा हमेशा से छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। अगर ऐसा न होता तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक साथ तीन नये राज्य न बनाते। मोदी जी एक ही राज्य बना दें।
अनशन स्थल पर आज वीरेंद्र अवस्थी, कृष्णा शंकर जोशी, इंद्रजीत सिंह, देवेन्द्र तिवारी, राम सेवक अवस्थी, अमर चंद विश्वकर्मा, अनिरुद्ध मिश्र, कल्लू चौरसिया, संतोष धुरिया, हरिश्चंद्र वर्मा, हरगोविंद, रंजीत गौतम, अमन तिवारी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : योगी ने बांटे थे चेक लेकिन अब हुआ बाउंस, वजह कर सकती है हैरान
यह भी पढ़ें : मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : सेक्स, अश्लीलता और अपराध – स्वामी चिन्मयानंद केस का डर्टी गेम