Monday - 28 October 2024 - 12:55 PM

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी आज, पीएम मोदी रस्म में हो सकते हैं शामिल!

जुबिली न्यूज डेस्क

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट ने शानदार शादी समारोह में सात फेरे लिए. शादी में खेल, मनोरंजन ने लेकर राजनीतिक देश और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हुईं.  आज 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह है. जिसमें पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना है.

पीएम के शामिल होने की संभावना

शादी समारोह हाई-प्रोफाइल हस्तियों और राजनेताओं से रोशन रहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवाह समारोह में नहीं दिखे. ऐसे संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ रस्म में नए जोड़े को आशीर्वाद देने जा सकते हैं. यह पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री कितने समय तक रुकेंगे, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि मोदी जोड़े को आशीर्वाद देंगे और चले जाएंगे.

 कई परियोजनाओं का उद्घाटन

शनिवार, 13 जुलाई को प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे मुंबई में एक भूमि पूजन समारोह और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले हैं. मोदी गोरेगांव के एनईएससीओ केंद्र में समारोह से गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के तीसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे. शादी या रिसेप्शन में तो नहीं लेकिन ‘शुभ आशीर्वाद’ रस्म में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

अंबानी और मर्चेंट परिवारों ने पिछले कुछ महीनों में कई उत्सवों का आयोजन किया है, जिसमें जामनगर में समारोह और इटली में एक क्रूज़ पार्टी शामिल है. राधिका मर्चेंट ने शादी में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं. दूल्हे अनंत अंबानी सुनहरे रंग की शेरवानी में शाही अंदाज में नजर आए.

शादी का समारोह तीन दिन तक

12 जुलाई को शुरू हुआ शादी का समारोह तीन दिनों तक चलेगा. शुरुआत शुभ विवाह से हो गई, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को मंगल उत्सव  होगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com